ट्विटर पर हुआ ट्रेंड हुआ #BoycottKareenaKapoor, सीता के किरदार के लिए लोगों की पहली पसंद बनीं ये अभिनेत्रियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हाल में ट्रोल हुई हैं. उन्होंने रामायण पर आधारित एक फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए कथित तौर पर 12 करोड़ रुपए की मांग की थी. ऐसी खबरें सामने आने के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया. लोगों का कहना है कि वह करीना कपूर को सीता के किरदार में नहीं देखना चाहते.
#BoycottKareenaKhan
— ज्योति ठाकुर👉 आओ हिंदी लिखें✍ (@JyotiTh53324034) June 12, 2021
It doesn't deserve it… pic.twitter.com/Dseoxtq2Ya
ट्रोल्स ने फिल्म के बनने का भी विरोध किया और कहा कि अगर फिल्म में करीना कपूर खान सीता का किरदार निभाएंगी तो वह इसका बायकॉट करेंगे. हालांकि कुछ यूजर्स ने सीता के किरदार के लिए अन्य एक्ट्रेसेज के विकल्प भी सुझाए हैं. यूजर्स का कहना है कि सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत, यामी गौतम, अनुष्का शेट्टी और कीर्ति सुरेश सबसे बेस्ट रहेंगे.
लोगों का कहना है कि करीना कपूर खान ने सीता मां के किरदार के लिए 12 करोड़ रुपए मांग हैं. बता दें कि करीना कपूर से पहले इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण को भी अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बनी. हालांकि करीना को इसकी स्क्रिप्ट पसंद आ गई है, लेकिन फीस को लेकर मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत चल रही है.
I think @kangnaranuut is the best suggestion for Sita's character.#Boycottkareenakapoorkhan#Boycottkareenakapoorkhan pic.twitter.com/bnzliCL9HN
— Deendayal Tiwari 🇮🇳 (@Deendayal971) June 13, 2021
कंगना रनौत को बताया सीता के किरदार के लिए बेस्ट
वहीं, कई लोगों ने सीता के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत का नाम लिया. एक यूजर ने लिखा,”मुझे लगता है कि कंगना रनौत सीता के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस हैं.” वहीं, कई लोगों ने यामी गौतम का नाम लिया.