बॉलीवुड: विद्या बालन का बड़ा खुलासा, कहा- बड़े एक्टर्स को महिला प्रधान फिल्में करना पसंद नहीं है

विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है.उन्होंने अपने अभी तक के करियर में हमेशा ही लीक से हटकर फिल्में की है. पुराने दौर में कई फिल्में ऐसी थी तो जो महिला प्रधान थी जिनमें मदर इंडिया, सीता और गीता, चालबाज, खून भरी मांग, नगीना, राजा जैसी फिल्मों में कई अभिनेत्रियों ने दमदार रोल निभाए है. वहीं बात करें इस दौर की तो कई साल पहले विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी फिल्में कर सभी को ये साबित कर दिया था कि, फिल्में सिर्फ पुरूषों से ही नहीं चलती. इसके बाद उन्होंने तुम्हारी सुलु, शंकुंतल देवी जैसी फिल्में की जो फैन्स को बहुत पसंद आई.

बड़े एक्टर्स को महिला प्रधान फिल्में करना पसंद नहीं है
विद्या बालन ने ये भी कहा कि, अपनी तरह की फिल्मों के लिए एक्टर ढूंढना एक चुनौती है, मुझे ईमानदार रहना होगा. बड़े सितारों को भूल जाइए, नए एक्टर्स को भी ये लगता है कि, ओह…हम एक महिला केंद्रित फिल्म कर रहे हैं, फिर हमारी क्या अहमियत होगी?’. इसलिए, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि, ये बदलेगा क्योंकि ये उनका नुकसान है, किसी और का नहीं. और ये सिर्फ मुझे ही नहीं, मेरी अन्य फीमेल कोस्टार को भी लगता है. मैंने उनमें से कुछ के साथ बातचीत की है और उन्हें लगता है कि हमारी फिल्मों में अभिनेताओं को लाना इतना मुश्किल नहीं होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button