डब्ल्यूटीसी के फाइनल में बोल्ट और रोहित शर्मा के बीच होने वाली जंग को देखने के लिए उत्सुक हूं: शेन बॉन्ड
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच लड़ाई देखने को बहुत उत्सुक हैं।
बॉन्ड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा के बीच एक मजाकिया किस्सा साझा करते हुए बांड ने उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इस आईपीएल सत्र के दौरान ट्रेंट बोल्ट गेंद को स्विंग करा रहे थे, सिर पर मार रहे थे और रोहित से कह रहे थे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में यही होने वाला है। सच में उस वक्त वहां जो हो रहा था वह बहुत ही शानदार था।