कोरोना महामारी: भारत में बच्चों के टीकों का ट्रायल जारी, जानिए विश्व के किस-किस देश में शुरू हो चुके हैं टीकाकरण
नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं. भारत में कोरोना की पहली लहर ने बुजुर्गों पर तो दूसरी लहर ने युवाओं पर सबसे ज्यादा कहर बरपाया. अब संभावना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में लेगी. तीसरी लहर की संभावना के मद्देनज़र कई राज्यों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि देश में बच्चों के टीकाकरण को लेकर क्या तैयारियां हैं, कौनसी वैक्सीन के ट्रायल का प्रोसेस कहां तक पहुंचा है. पढ़ें ये खबर.
देश का हाल-
- Bharat Biotech- भारत बायोटेक बच्चो के लिए दो वैक्सीन्स का निर्माण कर रही है.
कोवैक्सीन- 2 से 18 साल तक की उम्र के लोगों के लिए तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिल चुकी है. फिलहाल बच्चों के लिए भारत बायोटेक वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है.
इतना ही नहीं भारत बायोटेक ‘नाक से देने वाली वैक्सीन’ (बीबीवी154) का भी परीक्षण कर रही है. ये वैक्सीन वन शॉट होगी. इसे गेम-चेंजर माना जा रहा है. परीक्षण के दौरान ये वैक्सीन बहुत सुविधाजनक मानी गई.
Novavax/Covavax
भारत में बच्चों के लिए नोवावैक्स या कोवावैक्स भी क्लिनिकल परीक्षण शुरू करेगी. इस वैक्सीन को नोवावैक्स पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर विकसित करेगी.
Zydus Cadila’s ZyCov-D
इस वैक्सीन का परीक्षण वयस्कों के अलावा 12 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा है. यह टीका जल्द ही लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा और मंजूरी मिलने बाद बच्चों को टीका लगाया जा सकता है. बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी में तीन परीक्षणों के हिस्से के रूप में 20 बच्चों को इस वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है.
जिन देशों में टीकाकरण शुरू हो चुका है-
- अमेरिका- 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
- कनाडा- मई से ही 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
- जापान- 28 मई से ही टीकाकरण शुरू हो चुका है.
- इटली- मई में 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाने की मंजूरी मिली.
- दुबई- 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
- सिंगापुर- 12 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी है.
- पोलैंड- बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है.
- लिथुआनिया- जून से बच्चों का टीकाकरण शुरू.
- रोमानिया- टीकाकरण शुरू हो चुका है.
- हंगरी- मई से ही 16 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी है.
- नॉर्वे- अभी सिर्फ गंभीर संक्रमण से खतरा वाले बच्चों का टीकाकरण.
- स्विटजरलैंड- मई से ही 12-15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी.
- सैन मरीनो- 12 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी.
- फ्रांस- 15 जून से 12 साल से 18 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगना शुरू.
- जर्मनी- सात जून से 12 साल से 16 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है.
- इज़राइल- 12 से 15 साल के बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा रही है.
- एस्टोनिया- सितंबर से टीकाकरण शुरू होगा.
- ऑस्ट्रिया- अगस्त तक 3.40 लाख बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य.