राज्यपाल ने सेनेटाईजेशन महाअभियान के वाहन को झण्डी दिखाकर किया रवाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित लखनऊ शहर को कोविड मुक्त करने के सेनेटाईजेशन महाअभियान के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मिश्रा एवं ट्रस्ट के संरक्षक डा0 राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे।