उत्तराखंड: AAP ने ठोकी ताल, तीरथ को टक्कर देंगे कोठियाल, देहरादून में बढ़ी सियासी गर्मी

देहरादून। उत्तराखंड राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है गंगोत्री विधानसभा सीट के सीएम तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव लड़ने की संभावनाओं के बीच आम आदमी पार्टी ने उन्हें टक्कर देने के लिए ताल ठोक दी है। उत्तराखंड में गंगोत्री विधानसभा सीट के सीएम तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव लड़ने की संभावनाओं के बीच आम आदमी पार्टी ने उन्हें टक्कर देने के लिए ताल ठोक दी है। पार्टी वहां से हाल ही में आप में शामिल हुए कर्नल (अ.प्रा.) अजय कोठियाल पर दाव खेलने जा रही है।

ऐसे में यदि गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव होता है तो मुकाबला दिलचस्प होगा। उत्तराखंड में गंगोत्री और हल्दवानी विधानसभा सीटें मौजूदा विधायकों की मौत की वजह से खाली हैं। लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत ने दस मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में उन्हें शपथ लेने के छह माह के भीतर विधायक बनना जरूरी है।

अगर ऐसे देखा जाए तो 9 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री पद पर तीरथ सिंह रावत के बने रहने संभव नहीं है। हाल ही में नैनीताल जिले के रामनगर में हुए भाजपा के चिंतन शिविर में तय किया गया कि तीरथ सिंह रावत गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, वे हाईकमान की ओर से बुलाए जाने पर दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार की देर रात उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button