शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होंगे दिलीप कुमार

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. वो 98 साल के थे. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. दिलीप कुमार को आज शाम 5 बजे मुंबई के जूहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक के लिए किया जाएगा. दिलीप कुमार के जनाजे को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से उनके पाली ह‍िल स्‍थ‍ित घर ले जाया गया है. घर पर उनके जनाजे को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जानकारी के अनुसार उनके अंतिम संस्‍कार में स‍िर्फ 20 लोगों के ही शाम‍िल होने की इजाजत है.

यूसुफ सरवर खान था असली नाम
दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ सरवर खान था. उनके पिता फलों के बड़े कारोबारी थे. उनकी फिल्म मुगल -ए -आजम अपने दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. आज भी इस फिल्म को लोग बेहद पसंद करते हैं.

पीएम मोदी सहित की कई हस्तियों ने जताया दुख, धर्मेंद्र बोले- कहा मेरा भाई चला गया
दिलीप कुमार के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुख जताया है. दिलीप कुमार के इस दुनिया से जाने के बाद फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने भी दुख जताया. उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा, “मैंने अभी बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है. मेरा भाई चला गया है. उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. दिलीप साहब सादा जीवन वाले व्यक्ति थे.” उन्होंने कहा कि आज भी मेरा दिल चाहता है कि कोई मुझे उनसे मिलवा दे.

पांच दशक के करियर में दी कई सुरपरहिट फिल्में
दिलीप कुमार ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगल-ए आजम (1960), गंगा जमुना (1961), रामा और श्याम (1967) कुछ प्रमुख फिल्में हैं. उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी, जो 1998 में रिलीज हुई.

Related Articles

Back to top button