उत्तराखंड: कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

देहरादून। मानसून की जोरदार बारिश के लिए तरस रहे उत्तराखंड में हल्की-फुल्की बौछार का दौर जारी है। मगर इससे गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। प्रदेश के मैदानी इलाकों धूप-छांव का दौर चलता रहा। इससे उमस बढ़ गई। वहीं पहाड़ में भी हल्के बादलों के कारण उमस से लोग बेहाल रहे। हालांकि अब मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान दून, मसूरी समेत प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

देहरादून में तड़के व दोपहर बाद करीब तीन बजे हल्की बारिश होने से उमस में इजाफा हो गया। इसके अलावा मसूरी, हरिद्वार, रुड़की समेत मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 35.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, मसूरी का अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 23.9 व 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हरिद्वार में तड़के 32.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि दिनभर धूप खिलने से उमस व गर्मी ने बेहाल किया।

Related Articles

Back to top button