Mimi Trailer: दिलचस्प कहानी के जरिए सेरोगेसी का मतलब समझाने आए पंकज त्रिपाठी और कृति सैनन, देखें मिमी का ट्रेलर

कृति सैनन और पंकज त्रिपाठी की फिल्म मिमी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस को काफी समय से इस फिल्म का इंतजार है. ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जिसमें सेरोगेट मदर की कहानी दिखाई जाएगी. ट्रेलर में भी दिखाया गया है कि पंकज त्रिपाठी बहुत ही आसान भाषा में कृति सैनन को सेरोगेसी का मतलब समझा रहे हैं.

सेरोगेसी के इर्द गिर्द इस फिल्म में फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म में कृति और पंकज त्रिपाठी के साथ सई ताम्हणकर, मनोज पाहवा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले लुका-छिपी जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. लुका-छिपी में भी कृति सैनन नज़र आईं थीं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

फिल्म की स्टोरी और स्क्रीन प्ले लक्ष्मण उतेकर और रोहन शंकर का है. इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर कहा है कि ये फिल्म सिनेमाघरों जैसा माहौल लोगों को घर पर ही देगी. वो इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं.

फिल्म की शूटिंग पिछले साल कंप्लीट हो चुकी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है. दर्शक इसे जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button