‘2022 में होगी कांग्रेस की वापसी, बीजेपी ने सीएम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया’

मसूरी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को 2017 में 57 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में दी. लेकिन बीजेपी ने मात्र मुख्यमंत्री बदलने के सिवा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बने तो उनके द्वारा भी बड़ी-बड़ी बातें की गईं, परंतु धरातल पर कुछ नहीं किया गया. वहीं वर्तमान के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आते ही चौके छक्के लगाना शुरू कर दी है. लेकिन वह कब बोल्ड हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.

कांग्रेस की होगी वापसी
बिष्ट ने कहा कि, बीजेपी सरकार चार साल में कुंभकरण की नींद सोती रही और अब जब चुनाव आने वाले है तो जनता को गुमराह करने के लिये बड़ी बड़ी बातें कर रही है, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है, जनता सब जानती है और 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रदेश से जाना जाता है और कांग्रेस की सरकार की वापसी होनी है.

हरीश रावत की तारीफ
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हरेला से लेकर पहाड के उत्पाद और व्यंजनों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का काम किया गया. वहीं उत्तराखंड को समृद्ध और दुनिया में अलग पहचान दिलाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता हरीश रावत और उनके कामों को ढूंढ रही है और एक बार फिर उनका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता 2017 में हुई गलती को दोबारा नहीं दोहराएंगे और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम किया जाएगा.

बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि, सरकार रोजगार देने के नाम पर एक बार फिर बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक करने जा रही है. उन्होंने कहा कि, सरकार को 6 महीने भी नहीं बचे हैं ऐसे में 22,000 लोगों को नौकरी देने की बात कर रही है जबकि सरकार इसको लेकर तैयार ही नहीं है. ऐसे में कब नौकरी के लिए विज्ञप्ति जारी होगी, कब आवेदन होगा कब परीक्षाएं होंगी यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मात्र जुमलेबाजी के सिवा जनता को कुछ नहीं दिया है वह नौकरी के नाम पर रोजगार देने के बजाय बेरोजगारी को बढ़ाया है.

उत्तराखंड की केंद्र ने की अनदेखी
जोत सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार पर उत्तराखंड की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई बड़ा पैकेज का ऐलान नहीं किया. कोरोना से उत्तराखंड का पर्यटन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया जिस से जुड़े लोग राहत पैकेज का इंतजार कर रहे हैं परंतु मोदी सरकार ने उन लोगों की मदद के लिए कुछ खास नहीं किया. वहीं, बेरोजगारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है परंतु सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है. मोदी सरकार द्वारा हर साल 2 करोड युवाओं को नौकरी देने की बात की गई थी लेकिन जमीनी स्तर पर नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों को मजाक किया. भाजपा की सरकार ने हजारों करोड़ का कर्ज उत्तराखंड पर चढ़ा दिया है ऐसे में जो नई नियुक्ति की बात सरकार कर रही है उनको तनख्वाह कहां से दी जाएगी यह अपने आप में बड़ा सवाल है.

जल्द होगा नेता प्रतिपक्ष का चयन
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चयन जल्द करने जा रही है. बस इंतजार यह किया जा रहा है कि भाजपा जिस तरीके से ताश के पत्तों की तरह मुख्यमंत्री को बदलने का काम कर रही हैं, कहीं प्रदेश को चौथा मुख्यमंत्री ना दें. उन्होंने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस में एक ऐसा चेहरा है जो जन-जन की तक उनकी पहुंच है. ऐसे में जनता उनको एक बार फिर मौका देने जा रही है. बस उनके चेहरे को सामने करने का इंतजार है उन्होंने कहा कि 2022 कांग्रेस का है और एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत की बनने जा रही है जिससे प्रदेश का विकास हो सके.

Related Articles

Back to top button