फिर दिखी नोरा फतेहा के बेली डांस की झलक, इस बार राजस्थानी अंदाज में लगाए ठुमके
नोरा फतेही अपनी अपकमिंग फिल्म भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अजय देवगन स्टारर ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में भुज का ट्रेलर सामने आया था जिसके बाद अब फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं. आज नोरा फतेही पर फिल्माया गया जालिमा कोका कोला का टीजर सामने आया है जिसमें नोरा फतेही एक बार फिर अपने बेली डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगीं.
गाने को दिया गया है राजस्थानी टच
नोरा फतेही का जालिमा कोका कोला की झलक आज दिखाई गई है जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जो टीज़र सामने आया है उसमें नोरा ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. हालांकि टीजर में थोड़ी सी ही झलक दिखाई गई है और इसमें नोरा बेली डांस करती दिख रही हैं वो भी तबले की थाप पर. फिलहाल पूरा गाना रिलीज नहीं किया गया है. अभी केवल टीज़र ही सामने आया है.
वैसे आपको बता दें कि भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया में नोरा फतेही के डांस का ही नहीं बल्कि एक्टिंग का जलवा भी देखने को मिलेगा. नोरा फतेही इस फिल्म में दमदार रोल में नजर आने वाली हैं वो एक सीक्रेट एजेंट के रोल में होंगीं लिहाजा खतरनाक एक्शन करती भी वो फिल्म में दिखाई देंगीं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें नोरा के किरदार की झलक दिखाई गई थी.