आजमगढ़: बीएसएनएल कर्मियों ने वेतन के लिए रखा उपवास

आजमगढ़। आल यूनियंस एंड एसोसिएंसेस आफ बीएसएनएल के बैनर तले बुधवार को अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीडाट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। कार्यालय अवधि में भूख हड़ताल कर अन्न का परित्याग किया। वेतन का भुगतान तत्काल करने के साथ ही हर माह की अंतिम तिथि पर भुगतान करने की मांग की। एसोसिएशन के सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल को सरकार गर्त में ढकेलने का काम कर रही है। कर्मचारियों को दो साल से नियत तिथि पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न कर रही है।

उन्होंने समय से वेतन के अलावा तुरंत 4जी सेवा शुरू करने व 5जी सेवा की तैयारी करने, बीएसएनएल को वैश्विक विक्रेताओं से उपकरण खरीदने की अनुमति देने, मोबाइल उपकरणों की खरीद के में बीएसएनएल के साथ भेदभाव खत्म करने, कर्मचारियों के लिए तीसरा वेतन संशोधन लागू करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संशोधित पेंशन देने आदि की मांग उठाई।

अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो आंदोलन जारी रहेगा।धरना-प्रदर्शन में हरिदरश राय, अवनीश सिंह, विजेंद्र, प्रथमानंद सिंह, माता प्रसाद, गुलाब राय, मुन्नीलाल, तौफीक आलम, केपी विश्वकर्मा, राजनरायन चौरसिया, प्रशांत यादव, सुनील उपाध्याय, वैष्णव सिंह, सुनील चौहान, दरोगा लाल, गुलाब वर्मा, वैभव सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button