Corona Cases: देश में 24 घंटे में आए करीब 45 हजार कोरोना मामले, 464 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है. देश में हर दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस बढ़ रहे हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,643 नए कोरोना केस आए और 464 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 42,982 नए मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,096 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3083 एक्टिव केस बढ़ गए.

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 मरीजों की मौत हो गई. केरल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.93 लाख हो गई है जबकि मृतक संख्या 17,328 पर पहुंच गई है. अब तक 32,97,834 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,924 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में संक्रमण की दर 13.49 फीसदी दर्ज की गई.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 18 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 26 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 14 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

अबतक करीब 50 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 5 अगस्त तक देशभर में 49 करोड़ 53 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 57.97 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 65 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16.40 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.29 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button