लखनऊ: दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले में अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू

लखनऊ। सुप्रीप कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाली पीड़िता के मामले में शासन ने दोषी अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद शासन ने वाराणसी में तैनात रहे तत्कालीन एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी और सीओ विनय कुमार सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। विकास त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच होगी। वहीं तत्कालीन सीओ को शसन ने कारण बताओ नोटिस देकर 15 दिनों में
जवाब मांगा है।

इस मामले में आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इलाज के दौरान पीड़िता और उसकी मौत के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुखिया की अध्यक्षता में दो सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इन बावत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button