Trending

मनरेगा पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- कोरोना काल के दौरान हुए रिकॉर्ड काम

नयी दिल्ली। संसद की पटल पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में कोरोना संकट के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रिकाॅर्ड कामकाज हुआ और इसके बजट में भारी वृद्धि की गयी। यह बात तोमर ने राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया।

उन्होंने कहा कि पिछली बार मनेगा के तहत 61000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान था लेकिन अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इसके बजट को एक लाख 11 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया था और इसमें से 90000 करोड़ रुपये राज्यों को जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना का बजट मांग के अनुसार बढ़ाया जाता है और इस बार इसका बजट 73000 करोड़ रुपये किया गया है ।

 केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मनरेगा एक महत्वाकांक्षी योजना है और इससे करीब दस करोड़ लोग सक्रिय रुप से जुड़े हैं। इस वर्ष 52 प्रतिशत महिलाओं को मजदूरी मिली । उन्होंने कहा कि मनरेगा की राशि का भुगतान मजदूरों के बैंक खातों में की जाती है। कई बार राज्यों के स्तर पर भुगतान में देर होती है जिसके लिए कानून में ब्याज का प्रावधान भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button