Jharkhand – देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री, स्थानीय भाजपा नेताओं से की मुलाकात
Jharkhand – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से गुरुवार को देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की। इसके अलावा देवघर एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए संथाल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्रों दुमका, गोड्डा और राजमहल से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी भी मौजूद थे।
देवघर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से जमुई के लिए रवाना हो गये। वे जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से एनडीए कोटे से लोजपा के उम्मीदवार अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं।
Jharkhand -also read –Jharkhand -सलमान अंसारी हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
जमुई में पहले चरण में ही मतदान होना है। प्रधानमंत्री मोदी उन्हीं के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं।इस मौके पर देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह और राजमहल विधायक अनंत ओझा भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जानकारी देते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री को भगैया व गोड्डा के बुनकरों के विशेष तौर पर हस्तनिर्मित कमल फूल छपा शॉल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ दिया।