Trending

राहुल गांधी पर भाजपा का पलटवार, कहा- ये राजनीति काम नहीं आएगी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में कहा कि जब वो उत्तर भारत से सांसद थे, तो उन्हें एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी, लेकिन केरल आना उनके लिए ताज़गी भरा रहा है, क्योंकि अचानक उन्होंने देखा कि लोग गहराई से मुद्दों में दिलचस्पी लेते हैं। राहुल के इस बयान पर अब बीजेपी हमलावर मोड में आ गई है। जिसके बाद पलटवार करते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल पर फूट डालो राज करो की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ये काम नहीं करने वाली है।

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, “कुछ दिनों पहले वो (राहुल गांधी) नॉर्थ ईस्ट में थे और भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ ज़हर उगल रहे थे। आज दक्षिण में उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। राहुल गांधी जी फूट डालो और राज करो की राजनीति काम नहीं करने वाली। लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है। देखिए आज गुजरात में क्या हुआ है।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, “चलो, राहुल जी ने अब दक्षिण भारत को भी ‘कांग्रेस मुक्त’ करने का बीड़ा उठा लिया है। ये एक अलग ही तरह की उत्तर वर्सेस दक्षिण की राजनीति है, जो हम और आप नहीं समझ सकते। हमारे लिए तो पूरा भारत एक है, श्रेष्ठ है।”

Related Articles

Back to top button