Delhi -संजय सिंह बने आम आदमी पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष
Delhi -आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने श्री सिंह को दी गयी नई ज़िम्मेदारी के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है।
श्री सिंह ने इस नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल ने हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया। श्री केजरीवाल द्वारा पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष की जो ज़िम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का अत्यंत आभार।”
Delhi -also read-Balrampur News-आकांक्षात्मक जनपद बलरामपुर को बनाए विकसित बलरामपुर , सरकार की अपेक्षाओं के अनुसार विकास कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाए – प्रभारी मंत्री