विधिविधान के साथ हुआ हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन, इस तारीख तक चलेगा मेला, होंगे तीन शाही स्नान
हरिद्वार। कोरोना महामारी के चलते चार माह तक चलने वाले हरिद्वार कुंभ मेले को इस बार एक माह में समेट दिया गया है। एक अप्रैल से कुंभ मेले की विधिवत शुरूआत हो गई है। कोरोना के चलते चार महीने तक चलने वाले हरिद्वार कुंभ मेले को इस बार एक माह में समेट दिया गया है। एक अप्रैल से कुंभ मेले की विधिवत शुरूआत हो गई है। पहले दिन ज्यादा संख्या में श्रद्धालु नजर नहीं आ रहे हैं। इससे पहले सामान्य दिनों में भी इतनी की भीड़ जुटती थी।
सुबह तक हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों में कम भीड़ रही। दिन चढ़ने के साथ अब लोगों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। इस बार कुंभ मेला अवधि में तीन शाही स्नान और दो पर्व स्नान होंगे। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया गया है।
इधर, अखाड़ों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो अप्रैल से अखाड़ों में धर्मध्वजा लगाने और पेशवाई निकालने का दौर भी शुरू हो जाएगा। सात अखाड़ों की पेशवाई निकाली जा चुकी है, अभी छह और अखाड़े पेशवाई निकालेंगे।
ये हैं नियम
नैनीताल उच्च न्यायालय और राज्य सरकार की ओर से कुंभ मेला के लिए जारी एसओपी के अनुसार कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे के अंतराल की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। इसके बिना किसी को भी हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इसके लिए मेला अधिष्ठान ने बुधवार से ही सीमाओं पर जांच शुरू कर दी है। बगैर जांच रिपोर्ट के हरिद्वार आने वाले लोगों को सीमावर्ती इलाकों से वापस भेजा जा रहा है। सभी चेक पोस्ट पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। सीमा पर कोराना जांच की भी व्यवस्था की गई है।