Data Services Suspended in Manipur: मणिपुर के पांच जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं 5 दिनों के लिए निलंबित
Data Services Suspended in Manipur: मणिपुर सरकार ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं (जिसमें वीएसएटी और वीपीएन सेवाएं शामिल हैं) को 5 दिनों के लिए निलंबित करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश शनिवार की रात 11:45 बजे से प्रभावी हुआ।
आदेश के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए भड़काऊ संदेश, हेट स्पीच और झूठी सूचनाएं फैलाने की आशंका है, जिससे सार्वजनिक भावना भड़क सकती है और शांति भंग हो सकती है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि इससे सांप्रदायिक तनाव और सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को नुकसान हो सकता है।
राज्य के गृह विभाग के कमिश्नर-कम-सचिव एन. अशोक कुमार द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि अफवाहों और उकसावे की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह कदम जरूरी है। यह आदेश “टेम्परेरी सस्पेंशन ऑफ टेलीकॉम सर्विसेज रूल्स, 2017” के तहत पारित किया गया है।
Data Services Suspended in Manipur: also read– Rajasthan Heatwave alert: राजस्थान में फिर तेज़ हुई गर्मी, हीटवेव का अलर्ट
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से और एकतरफा लिया गया है और इसे प्रेस तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा। केवल उन्हीं सरकारी एजेंसियों को सेवाओं से छूट दी जाएगी जिन्हें राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से श्वेतसूचीबद्ध किया गया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा इस आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।