न्यूड होकर गहना वशिष्ठ ने किया इंस्टा लाइव, लोगों से पूछा क्या ये वल्गर लग रहा है? देखें वीडियो

अश्लील वीडियो मामले में राज कुंद्रा केस के बाद एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के नाम लेकर काफी चर्चा हो रही है. गहना ने खुलकर राज कुंद्रा को सपोर्ट भी किया और ये तक कह दिया कि वो पॉर्न नहीं बल्कि इरोटिका बनाते थे. और अब गहना अपनी इस बात को समझाने के लिए अपने इंस्टा लाइव पर न्यूड होकर फैंस के सामने आ गईं.

न्यूड होकर गहना का इंस्टा लाइव
गहना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो गहना ने खुद कुबूल किया है उन्होंने एक भी कपड़ा नहीं पहना है. उन्होंने लोगों से पूछा क्या मैं वल्गर लग रही हूं? क्या आपको लगता है कि ये पोर्न है? गहना ने कहा कि दोस्तों में “मैं आप सबके सामने लाइव बैठी हूं, मुझे बताइए क्या में वल्गर रही हूं या चीप लग रही हूं. या कहीं से भी ऐसा लग रहा है कि जिसे आप पोर्न की कैटेगरी में काउंट कर सकते हैं. विश्वास कीजिए कि मैंने कुछ नहीं पहना हुआ है.

लेकिन फिर भी आप इसे पोर्न की कैटेगरी में काउंट नहीं कर रहे हैं. लेकिन बाकी वीडियो जहां मैने अच्छे कपड़े पहन रखे हैं. फिर भी उसे पोर्न कह रहे हैं. ये बात तो गलत है. सारे लोग कह रहे हैं पोर्न शूट किया और अभी मैंने कुछ नहीं पहना हुआ है, तो आप इसे पोर्न नहीं कह रहे हैं” इसके बाद गहना ने कहा कि हाइपोक्राइसी की हद है. इस वीडियो के साथ गहना ने कैप्शन में लिखा ‘बिना कपड़ो के लाइव, मैं इस वीडियो में बिना कपड़ों के लाइव हूं लेकिन कोई इसे पोर्न नहीं कह रहा, लेकिन जब मैंने कपड़े पहने हैं तो कुछ लोग इसे पोर्न कह रहे हैं.’

मुंबई पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल अश्लील वीडियो मामले में अब गहना पर भी शिकंजा कसता जा रहा हैं इसलिए वो लगातार खुद का बचाव करने की कोशिश कर रही हैं. कुछ समय पहले ही गहना जमानत के बाद बाहर आई हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी पोर्न शूट नहीं किया. वहीं कुछ दिन पहले उन्होने मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.

गहना ने बताया कि फरवरी के महीने में मुंबई पुलिस ने उनसे एकता कपूर और राज कुंद्रा का नाम लेने के लिए दबाव बनाया था. यहीं नहीं इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उनसे 15 लाख रुपए की मांग की गई थी. इधर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस मामले में पुलिस हिरासत में हैं. उन पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें डिजिटल एप पर डालने का आरोप है. मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

Related Articles

Back to top button