टोक्यो ओलंपिक 2021: महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन से हारी ब्रॉन्ज, शाहरुख खान बोले- ये अपने आप में बड़ी जीत है
नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा है. भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ब्रॉन्ज मेडल के लिए फाइट कर रही थी. हालांकि ग्रेट ब्रिटेन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसे लेकर तमाम स्पोर्ट्स फैंस टीम की पीठ थपथपा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी महिला हॉकी टीम के खेल और प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं. यहां देखिए महिला हॉकी टीम के ओलंपिक प्रदर्शन पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन
शाहरुख खान- फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में महिला हॉकी टीम के कोच का किरदार निभा चुके शाहरुख खान ने ट्वीट किया- ‘दिल टूट गया!!! लेकिन आप सभी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाया. आप सभी ने पूरे भारत को इंस्पायर किया. ये अपने आप में बड़ी जीत है.’
आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मुकाबलों में भारत ने शानदार वापसी करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई थी. ब्रिटेन के खिलाफ भी दो गोल से पिछड़ने के बावजूद भारत वापसी करने में कामयाब हो गया था. आखिरी दो क्वार्टर हालांकि भारत के लिए अच्छे नहीं रहे और इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा. भारत ने मैच को एक गोल के अंतर से गंवाया. अगले ओलंपिक खेलों में फैंस को भारतीय महिला हॉकी टीम से और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.