वीर शहीदों के त्याग संघर्षाे से हमें लेनी चाहिए प्रेरणा: हृदय नारायण दीक्षित

उन्नाव। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन के श्रृंखला में सोमवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगॉठ के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्थल, बदरका सिकन्दरपुर कर्ण में भव्य रुप से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, डीएम रवीन्द्र कुमार व सीडीओ दिव्यांशु पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया। इसी क्रम में पूरे जनपद में शहीद स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा वीर शहीदों को नमन किया गया। स्कूलों, कालेजों से प्रभात रैली व तिरंगा यात्रा निकाली गयी।

राम बालक राम राखन पूर्व माध्यमिक विद्यालय से राम लीला मैदान होते हुये अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक स्थल पर रैली सम्पन्न हुई। इसी क्रम में टाउनहाल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनों द्वारा देखा गया। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि इन महान बलिदानियों, वीर शहीदों के आदर्शाे, संघर्षों व त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की एकता, अखण्डता, अक्षुण्णता बनाए रखने के लिए संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रतिभा पत्नी शहीद विजय कुमार, विनोद कृष्ण शर्मा राजाबाबू अध्यक्ष जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कल्याण परिषद्, अनुभव शुक्ल मंत्री सेनानी कल्याण परिषद्, जेबी प्रसाद बाजपेयी सेनानी परिवार, बदरका, राजेन्द्र शुक्ल, सीताराम तिवारी, मिश्रीलाल बदरका को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डिप्टी कमिश्नर राज्य आजीविका मिशन उ0प्र0 चन्द्रशेखर व उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे द्वारा किया गया। बदरका शहीद स्थल सहित नगर एवं जनपद के विभिन्न स्थानों में सूचना विभाग द्वारा कार्यक्रम का एल0ई0डी0 वैन द्वारा सजीव प्रसारण किया गया। जनपद के सभी अंचलों, तहसील मुख्यालयों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए।

Related Articles

Back to top button