छत्तीसगढ़: बेरोजगार को नौकरी के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख 99 हजार का चपत लगाने वाले मेन सरगना को दबोच लिया गया है. ठगी के मुख्य आरोपी त्रिलोक प्रताप सिंह को महासुमंद से गिरफ्तार किया गया है. मामले में उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बीते गुरुवार को तीसरा व मुख्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है. सिटी कोतवाली में पीड़ित हुमलाल पटेल ग्राम सिगांरपुर जंगल थाना सिटी कोतवाली एवं अन्य 8 पीड़ितों ने रिपोर्ट लिखाई थी.

शिकायतकर्ता ने होंने आरोपी चिरागपाली पिता मनीराम पाली, मुस्ताक खान पिता खलील खान निवासी महाराजपुर एवं मास्टर माईंड त्रिलोक प्रताप सिंह पिता गैमुन सिंह कागजी जिला महासमुन्द द्वारा ठगी की गई थी, जिसमें बताया गया कि पढ़ें लिखे बेरोजागर युवको से सरकारी नौकारी लगाने के नाम पर वर्ष 2017, 2018 में पुलिस भर्ती एवं विद्युत विभाग में कम्युटर आपरेटर, पटवारी कृषि विस्तार अधिकारी , इन्काम टेस्ट अधिकारी का गुप्त भर्ती निकला है, जिसमें तुम्हें नौकरी दिलवा दूंगा कहकर 22 लाख 99 हजार की ठगी की गई थी.

पुलिस ने की जांच के बाद गिरफ्तारी
कवर्धा थाना सिटी कोतवाली धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम तैयार कर आरोपी के पता तलाश करने हेतु जिले के आसपास एवं छत्तीसगढ़ से बाहर टीम रवाना किया गया. साथ ही जिले के साइबर सेल टीम को भी आरोपी के पता तलाश के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया.

घटना दिनांक के बाद से पकड़े जाने के भय से लगातार आरोपी के द्वारा अपना रहने का ठिकाना बदल बदल कर पुलिस टीम को गुमराह कर रहा था, लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी एवं सूझबूझ से फरार आरोपी मास्टर माइंड त्रिलोक प्रताप सिंह जिला महासमुंद को गिरफतर कर लिया है. अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

Related Articles

Back to top button