रायबरेली: समाजवादी छात्र सभा ने योगी सरकार को बताया छात्र विरोधी

रायबरली। समाजवादी छात्र सभा की बैठक सपा कार्यालय सुपर मार्केट में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शुभम पाल ने कहा कि योगी सरकार छात्र विरोधी है, जिस देश में छात्रों को विद्यालय में पढ़ने के लिए मिड-डे मील की व्यवस्था की जाती है। जिन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों का पेट भरने के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, उनसे कैसे यह उम्मीद की जाय कि वह अपने बच्चों के लिए स्मार्ट फोन खरीद लेगे।

ऐसी स्थिति में आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था बेमानी है। जिन विद्यालयों में एक मीटिंग शिक्षक नहीं पढ़ाते थे, उनमें दो मीटिंग पढ़ाई कराने की बात सिर्फ दिवास्वप्न है। प्राइवेट कालेजों में बिना पढ़ाई के फीस वसूली जा रही है, लेकिन सरकार मौन है। छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र सभा शीघ्र ही आन्दोलन करेगी।

बैठक में अखिलेश माही, हेमन्त कुशवाहा, आलोक यादव, बब्बू यादव, राहुल मौर्या, विजय यादव, आशीष यादव, देशराज यादव, कमल सिंह, कुणिल कुशवाहा, सुरेन्द्र चौरसिया, रेहान, दिलीप गौड़ आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Back to top button