सुल्तानपुर: मेनका गांधी ने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट व सामुदायिक मिलन केंद्र का किया लोकार्पण

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन डीआरडीए के द्वारा बिरसिंहपुर में विधायक सीताराम वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीएमओं की मौजूदगी में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट व 75 बेड के कोविड वार्ड का शुभारंभ कर दिया है। श्रीमती गांधी ने इसके पूर्व फतेहपुर संगत गांव में पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाए जाने व महिलाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 3 एकड़ भूमि में मेहंदी रोपड़ का भी शुभारंभ किया। श्रीमती गांधी ने विधायक सूर्यभान सिंह के साथ गोशाईगंज में सामुदायिक मिलन केंद्र का भी लोकार्पण किया।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने जयसिंहपुर लंभुआ कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में मिशन 2022 की तैयारी के लिए आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को भी संबोधित किया और जीत के टिप्स दिये।उन्होंने कहां बूथ अध्यक्ष ताकतवर होगा तभी हम 2022 में एक बार फिर इतिहास रचेंगे।इस अवसर पर विधान परिषद के उप नेता व भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य एवं प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने कहां पीएम मोदी व सीएम योगी जिले के विकास के लिए संकल्पित है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने देशभर में 500 आक्सीजन प्लांट में 20 प्लांट स्थापित किये गयें उनमें से सुल्तानपुर को दो-दो गैस प्लांट दिए, इसी प्रकार सुल्तानपुर में एक कृषि विज्ञान केंद्र होते हुए भी दूसरे को पीएम ने स्वीकृति दे दी जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।श्रीमती गांधी ने ग्राम सेवतरी में चौपाल व भदैंया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया।उन्होंने कहाँ मैं बड़े बड़े काम तो करती ही हूँ लेकिन मुझे सुकून तब मिलता है जब मै आपकी व्यक्तिगत जिन्दगी की छोटी – छोटी दिक्कतों का समाधान कराती हूँ।मैं मेहनत व ईमानदारी से जनता की सेवा करती हूँ और चाहती हूँ कि जिला व पुलिस प्रशासन के लोग भी जनता का काम बिना लटकाए ईमानदारी व तन्मयता से करें।

श्रीमती गांधी ने प्रधानों व बीडीसी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चाहती हूँ कि सभी प्रधान अपनेणञङङ अपने गांव में 200 फलदार पौधे आम, महुआ आदि के साथ मेहंदी व बांस के पौधे भी लगाये ,तालाब में जलकुंभी की सफाई कराकर उसका उपयोग जैविक खाद बनाने में करे इससे पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता खुलेगा।उन्होंने कहां मैं अबतक वह 600 गांवों में जा चुकी हूँ। और कोशिश हैं कि संसदीय क्षेत्र के सभी गांवो में पहुँच सकूँ।

सांसद मेनका संजय गांधी ने विरसिंहपुर अस्पताल के शुभारंभ के बाद संबोधन में कहा कि एक महीनें में अस्पताल की ओपीडी का शुभारंभ किया जायेगा।उन्होंने अस्पताल की कमियों पर राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कमियों को तत्काल दूर करने की हिदायत दी।श्रीमती गांधी ने विरसिंहपुर में पत्रकारों का जवाब देते हुए कहा कि गोरक्षा के मामलें में यूपी की योगी सरकार पूरी तरह सफल रहीं है।

ईद के दौरान जब पूरे देश में गाय की तस्करी चल रही थी तब यूपी व उत्तराखंड में एक भी मामला गो तस्करी का नहीं आया। आज सांसद मेनका संजय गांधी के साथ पूर्व मंत्री विनोद सिंह,प्रतिनिधि रणजीत कुमार ,प्रमुख चन्द्रप्रताप सिंह,पूर्व जिला महामंत्री शशीकांत पांडे, संदीप सिंह,शयाम बहादुर पांडे,राजेश पांडे, प्रदीप यादव,बाबी सिंह, फतेह बहादुर सिंह, संतोष दूबे, बृजेश वर्मा, विनोद सिंह, विवेक सिंह,राजेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button