बाराबंकी: जिलाधिकारी ने फीता काट कर ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

बाराबंकी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज करते हुए फतेहपुर सीएचसी में आज बुधवार को डीएम आदर्श सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामजी वर्मा ने आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन फीता काट कर किया। सीएससी फतेहपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है।

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिस तरह से तहसील क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी हुई थी और ऑक्सीजन को लेकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई थी उसके निदान को लेकर टोरंटो कंपनी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन आदर्श सिंह व भाजपा विधायक का साकेंद्र प्रताप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम जी वर्मा द्वारा फीता काट काटकर उद्घाटन किया।

उद्घाटन के मौके पर सिंह ने लोगों से अपनी बात रखते हुए कहा, कोरोना अभी तक टला नहीं है। इसके प्रति हमें जागरूक होते हुए हर पल सतर्कता बरतनी होगी तभी हम करोना बीमारी से जीत सकते हैं। करोना की प्रथम लहर में जनपद में कोई ऑक्सीजन प्लांट नहीं था इसकी आपूर्ति के लिए झारखंड व उड़ीसा से मंगाया जाता था।

Related Articles

Back to top button