लखनऊ: डेंगू की जांच के लिए अधिक शुल्क वसूला तो होगी कार्रवाई

लखनऊ। डेंगू की जांच के लिए अधिक शुल्क वसूलने वालों पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। ऐसी लैब या अस्पताल पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने डेंगू व अन्य जांचों की ओवरचार्जिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी सभागार में राजधानी के समस्त लैब व उनके पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि डेंगू की जांचों के लिए किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने लैब में व घर से सैम्पल कलेक्शन कराकर जांच कराने की दरें निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए केयर इंडिया के सहयोग से 24 कोविड टीकाकरण वैनों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा, जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों का टीकाकरण करेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड इंफोर्समेंट के लिए बनायी गयीं 24 सेक्टर टीमें डेंगू से सम्बंधित शिकायतों का भी संज्ञान लेंगी और अधिक वसूली व अन्य शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करेंगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी व समस्त लैबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डेंगू की जांच के लिए ये दरें निर्धारित
एनएस 1 एलिजा लैब में 1200 रुपये
एनएस 1 एलिजा रोगी के घर में 1400 रुपये
एनएस 1 कार्ड टेस्ट 1000 रुपये
आईजीएम एलिजा लैब में 750 रुपये
आईजीएम एलिजा रोगी के घर में 800 रुपये
आईजीए एलिजा लैब में 750 रुपये
आईजीए एलिजा रोगी के घर में 800 रुपये
आईजीएम कार्ड टेस्ट 600 रुपये
प्लेटलेट काउंट लैब में 250 रुपये
प्लेटलेट काउंट रोगी के घर में 350 रुपये
एक यूनिट प्लेटलेट आरडीपी 400 रुपये

Related Articles

Back to top button