हरदोई: गरीबी मिटाने का काम कर रही सरकार, बोले भाजपा सांसद

हरदोई। माधौगंज कस्बे के एक गेस्ट हाउस में सोमवार को भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने आए हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार देश से गरीबी को मिटाने के लिए काम कर रही है। बैंकों में जनधन खाते खुलवाकर जनता को बैंकिंग क्षेत्र से जोड़ा है। योगी सरकार ने भय मुक्त प्रदेश बनाने का काम किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि एक समय था जब देश में आए दिन विस्फोटक हुआ करते थे।

भाजपा सरकार ने आतंकवाद को खत्म कर दिया है। धारा 370 हटाकर देश को मजबूत करने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया। मुस्लिम महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को रोकने के लिए तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने का काम भाजपा सरकार ने किया। इस बीच अतिथियों का भव्य सम्मान किया गया। युवा भाजपा नेता सत्यम सिंह कनौजिया से मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक व क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

अभयशंकर शुक्ला, सांसद अशोक रावत, अशोक सिंह, नवल माहेश्वरी, शैलेन्द्र सिंह, दीप्ती द्विवेदी, अनुराग मिश्रा, रमेश तूफानी, संचालक केपी सिंह, भदौरिया, अजीत सिंह बब्बन, अविनाश मिश्रा, सुब्रत पाठक, विधायक आशीष सिंह, प्रदीप जायसवाल आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन अशोक सिंह ने किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा, आशीष कुमार पटेल, पूर्व प्रधान राममंगल सिंह, भाजपा नेता जतिन पटेल,मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिंह, रामनरेश आर्य, शैलेन्द्र पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button