यूपी: लखनऊ में ग्रीन कारिडोर के पहले फेज का जल्द शुरू होगा निर्माण

खनऊ। 817 करोड़ रुपये से लखनऊ ग्रीन कारिडोर प्रोजेक्ट का जल्द निर्माण शुरू होगा। टाटा कन्सलटिंग इंजीनियर्स ने प्रोजेक्ट के पहले फेज के भाग 1 की संशोधित डीपीआर लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंप दी है। परियोजना के कार्यों को शीघ्र शुरू करने के लिए फेज-1 के कार्यों को तीन भागों आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक, हार्डिंग ब्रिज से पिपराघाट तक एवं पिपराघाट से शहीद पथ तक बांटा गया है।
एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीन कारिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोमती नदी के दोनों किनारों पर प्रथम फेज आईआईएम रोड से शहीद पथ तक नया बंधा एवं उसके चौड़ीकरण तथा उसके ऊपर सड़क निर्माण किया जाना है।

उन्होंने बताया कि टाटा कन्सलटिंग इंजीनियर्स द्वारा प्रस्तुत की गयी भाग 1 की डीपीआर के तहत होने वाले कार्यों की कुल लागत 817 करोड़ रुपये है। इसके अंतर्गत आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक गोमती नदी के दोनों किनारों पर लगभग 7 किमी. लम्बा बंधा निर्माण एवं चौड़ीकरण तथा उसके ऊपर फोर लेन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा गऊघाट पर 270 मी. लम्बाई का पुल, कुड़ियाघाट से हार्डिंग ब्रिज तक 1050 मीटर लम्बाई का फ्लाई ओवर तथा खदरा से हार्डिंग ब्रिज तक 660 मी. लम्बाई का फ्लाई ओवर निर्माण प्रस्तावित है। इस कारिडोर प्रोजेक्ट में आईआईएम रोड व हार्डिंग ब्रिज के अतिरिक्त कैटल कालोनी (बुद्धेश्वर मार्ग), गऊघाट, प्रबन्ध नगर योजना एवं फैजलगंज पर इन्ट्री व एग्जिट का प्रस्ताव है।

प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के सदस्य अनिल कुमार सिंह सेंगर ने बताया कि परियोजना में सिंचाई विभाग के कार्यों में बंधा निर्माण व चौड़ीकरण, आरई वाल और बैरल आदि निर्माण कार्यों के लिए लगभग 216 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित सड़क निर्माण कार्य के लिए 171 करोड़, ब्रिज व फ्लाई ओवर के लिए 256 करोड़ धनराशि आंकलित की गई है। बंधा निर्माण के लिए 27 हेक्टेयर प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के लिए 62 करोड़ रुपये, कारिडोर के एलाइनमेंट में आने वाले पावर कारर्पोरेशन तथा नगर निगम की परिसम्पत्तियों की शिफ्टिंग के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रोजेक्ट के इस भाग में गोमती नदी के दोनों किनारों पर 10.6 किलोमीटर लम्बाई का फोर लेन हाइवे और तीन स्थानों पर लगभग 2 किलोमीटर लम्बाई का फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button