सोनाली यादव बनीं मिस टॉप मॉडल इंडिया 2021, सांगेचौम बने मिसेज टॉप मॉडल इंडिया
नई दिल्ली। मिस व मिसेज कैटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले आमेर रोड स्थित एक होटल में किया गया, जिसमें मिस टॉप मॉडल इंडिया का ताज सोनाली यादव के सिर बंधा। वहीं मिसेज का ताज सांगेचौम थोनगन को मिला।

मिस कैटेगरी में राधिका कुमारी फर्स्ट रनरअप खुशी अरोड़ा सेकंड रनरअप प्रिया बंदा थर्ड रनरअप रही। वही मिसेज कैटेगरी में कल्पना शर्मा फस्र्ट रनरअप और शमा दुबे सेकंड रनरअप नहीं।

मिसेज कैटेगरी के प्लस साइज कैटेगरी में सिया शर्मा विनर, सुपर्णा मैत्री फस्र्ट रनरअप और कीर्ति क्षेत्रीय सेकंड रनरअप रही। आयोजक अशफाक साह ने इस प्रेजेंट में देश के पांच अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


फिनाले के लिए सिलेक्ट हुई कुल 30 पार्टिसिपेंट ने ट्रेडिशनल इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनिंग आउटफिट्स थीम पर टोटल 3 राउंड्स में रायपुर आ कर अपना टैलेंट दिखाया।