कानपुर: अंश हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार, जानें पूरा मामला
कानपुर। सीपीसी गोदाम में मिले युवक के शव की शिनाख्त जनपद रायबरेली के गदागंज थाने के रहने वाले अंश कुमार रूप में हुई, अंश की मां द्वारा फोटो देखकर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने हत्या करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अभियुक्त फरार चल रहा है।डीसीपी प्रोमोद कुमार ने बताया कि अश कुमार बीती 5 सितंबर को अपने गाँव के रहने वाले उत्तम कुमार के घर मजदूरी करने के लिए शहर आया था। लेकिन 6 तारीख की सुबह उत्तम कुमार अपने गांव वापस चला गया।
अंश का मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण अंश की मांँ ने उत्तम से पूछताछ की लेकिन उसने कहा की मै अंश को काम दिला कर वापस आ गया हूँ। फोन बंद होने की जानकारी यह सही नहीं दे सका अंश की मां को शक हुआ तो उन्होंने रायबरेली के गदागंज थाने में जाकर उत्तम के खिलाफ तहरीर देते हुए अंश की गुमशुदगी दर्ज कराई। जब वहा से कुछ पता नहीं चला तो उसकी मां ने पुलिस से संपर्क किया, शहर आने पर अनवरगंज थाने में 16 सितंबर को 363 का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस द्वारा दिखाई गई फोटो से मा ने अंश की शिनाख्त कर ली। अनवरगंज पुलिस ने उत्तम कुमार से पूछताछ की लेकिन उससे भी कोई सही जानकारी न निकल पाई। पुलिस ने अंश कुमार के मोबाइल की सीडीआर की जांच कराई तो पता चला उसका मोबाइल बादशाही नाका थाना क्षेत्र में मोबाइल सही करने वाले शिखर तिवारी के पास है। पुलिस ने जब शिखर से संपर्क किया तो उसने बताया कि यह मोबाइल उसे सरदार उर्फ बाबा उर्फ दिनेश वर्मा ने बनने के लिए दिया है। पुलिस ने जब सरदार उर्फ बाबा उर्फ दिनेश वर्मा को पकड़ा तो सारी घटना का खुलासा हो सका।
कुकर्म के बाद कि हत्या
सरदार उर्फ बाबा उर्फ दिनेश वर्मा और उसका दोस्त आमिर उर्फ बंगाली जोकि रिक्शा चलाने का काम करता है। दोनों उत्तम कुमार के दोस्त हैं वहीं आते जाते दोनों की अंश कुमार से दोस्ती हो गई थी जब अंश कानपुर काम के लिये आया तो सरदार और आमिर उसे अपने साथ रिक्से से लेकर सीपीसी गोदाम गए। जहां दोनों ने उसके साथ कुकर्म किया और जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने ईट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सरदार उर्फ बाबा उर्फ दिनेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आमिर उर्फ बंगाली अभी फरार है। पुलिस को अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाइल अभी उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक की चप्पल तथा हत्या में प्रयोग की गई ईंट बरामद हुई है।