लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने लिया महंत नृत्य गोपाल दास का हालचाल, जानें कैसी है सेहत
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेदांता अस्पताल में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। साथ ही जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद भी दिया। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि सोमवार को उनकी स्थिति में सुधार देखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलोजी विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में रखा गया है। उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी कम हुआ है और उनके पेशाब के इंफेक्शन में कमी आई है। उनकी स्तिथि स्थिर और संतोषजनक है। दरअसल महंत का ऑक्सीजन लेवल कम होने और सांस फूलने की शिकायत के बाद रविवार को अयोध्या से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया था। गोपाल दास के सहयोगी कमल नयन दास ने रविवार को बताया था कि सुबह महंत की तबीयत बिगड़ने पर अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्हें लखनऊ में भेजा गया।