लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में दांतों का होगा अब और बेहतरीन इलाज

लखनऊ। राजधानी के जिला अस्पताल बलरामपुर में अब दांतों का इलाज पहले से भी बेहतर हो सकेगा। यहां मसूढ़ों में कीड़े, सूजन, पायरिया, दांतों में असमानता, रूट कैनाल व दांतों से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज व ऑपरेशन यहां संभव है। गुरुवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने बलरामपुर अस्पताल में अति विशिष्ट दंत चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया।

डेंटल यूनिट प्रभारी डॉ. सतेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल स्तर पर सिर्फ बलरामपुर अस्पताल में दांतों की सुपर स्पेशियलिटी सुविधा उपलब्ध है। रेडियो वीजियो ग्राफी (आरवीजी)की मदद से मसूढ़ों व दांत के एक्सरे की सुविधा है। यहां पर रोजाना दो दर्जन से ज्यादा मरीज दंत रोग के आते हैं।

अस्पताल के निदेशक डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि हैं कि दांतों से जुड़ी बीमारियों का इलाज बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है। इस मौके चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमान्शु चतुर्वेदी, डेंटल यूनिट के डॉ. सतेंद्र तिवारी, डॉ. स्नेहा चंद्रा, डॉ. अनुभा लाल, डॉ. प्रियम चतुर्वेदी, डॉ. अजय कुमार भट्ट, डॉ. गुलाम रब्बानी व आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button