पुलिसके लचर रवैये से बदमाशों ने की पत्रकार जोशी की हत्या
ग़ाज़ियाबाद पत्रकार विक्रम जोशी हमारे बीच नहीं रहें घटना से 3 दिन पहले बेटियों की छेड़खानी सम्बंधित सूचना देने के बाद पुलिस के लचर और गैर जिम्मेदार रवैये से बदमाशों ने विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी पत्रकारों पर बढ़ते हमले सोचने का विषय है हम सबकी खबर रखते हैँ पर हमारी ही खबर नहीं है पत्रकार और उसका परिवार सुरक्छित नहीं है….