लखनऊ: व्यापारियों ने की खाद्य तेल से स्टॉक लिमिट हटाने की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल खाद्य एवं रसद आयुक्त से जवाहर भवन स्थित कार्यालय में मिला। व्यापारियों ने खाद्य तेल व तिलहन पर स्टॉक लिमिट हटाने की मांग की। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 8 अक्टूबर के आदेश क्रम में राज्य सरकार ने तिलहन व खाद्य तेल की वार्षिक तय की गयी लिमिट का 12वां भाग लागू करने का आदेश दिया था।
जिससे व्यापारियों में अस्थिरता का माहौल है। उन्होंने कहा कि 2008 में 750 कुंटल की क्षमता तय की गयी थी अब बाजार में खपत बढ़ गयी है। इतनी कम स्टॉक लिमिट से व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। व्यापारियों ने इस आदेश को वापस लेने की मांग की।
मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह, लखनऊ नगर उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल, युवा अध्यक्ष रमन मिश्रा, महिला अध्यक्ष ममता जिंदल, प्रभारी नीलम मिश्रा, निखिल उपाध्याय, योगेश पांडेय, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।