लखनऊ: कैदियों के उत्पादों की शुरू हुई बिक्री, डीजी जेल ने किया शुभारंभ

लखनऊ। जेल मुख्यालय परिसर में कारागार विभाग की सेवा करते हुए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बहादुर शहीद जेल अधिकारियों कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इससे पहले प्रवेश द्वार पर शहीद स्मृति पट्टिका का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर डीजी जेल आनंद कुमार ने विभाग की पुनर्वास एवं कल्याण समितियों के माध्यम से जेलों की फैक्ट्रियों में उत्पादित बन्दी निर्मित लोकोपयोगी सामग्रियों के प्रदर्शन एवं बिक्री केंद्र का भी शुभारंभ किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बन्दियों द्वारा उत्पादित घरेलू उपयोग की वस्तुएं आम जन के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कैदियों की ओर से निर्मित मशरूम सब्जी मसाला, मशरूम अचार, मशरूम से निर्मित नमकीन, चना जोर गरम ,लेडीस पर्स , पैंट शर्ट ,रेडीमेड कुर्ता, पायजामा ,रजाई ,तकिए के कवर, चौधरी तुलसी ग्रीन टी, तुलसी लेमन टी ,तुलसी जिंजर टी, मिट्टी की मूर्तियां , मिट्टी के सादे और डेकोरेटेड दिये, विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियां, लकड़ी के विभिन्न प्रकार के फर्नीचर, रॉकिंग चेयर, काउच, मंदिर, लैपटॉप टेबल, बुक्शेल्फ, हवन कुंड ,शिवलिंग,विभिन्न प्रकार के वुडेन किचनवेयर और बन्द, ब्रेड, रस्क, बिस्कुट,आदि बेकरी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button