Lucknow- साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्कता जरूरी, आम नागरिकों को फाइनेन्शियल लिटरेसी के प्रति करें जागरूक : मुख्य सचिव

Lucknow- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 17वीं बैठक आयोजित की गई।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि साइबर फ्राड पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है, इसके लिए आम नागरिकों को फाइनेन्शियल लिटरेसी के बारे में जागरूक किया जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि अनियमित जमा लेने वाली कंपनियों, डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों, गैर-निगमित संस्थाओं के अवैध गतिविधियों पर सख्त एक्शन लिया जाए। बैंकों से संबंधित अनरेगुलेटेड ऐप्स पर रोक लगायी जाए।

Lucknow- Bhopal- 230 सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि हुई समाप्त

बैठक में सचिव वित्त मिनिस्ती एस, क्षेत्रीय निदेशक कानपुर ईशान शुक्ला, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के जनरल मैनेजर एवं कनवेनर एसएलबीसी यूपी समीरा रंजन पांडा, बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर लाल सिंह सहित प्रमुख बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button