सुल्तानपुर के चौक में आखिर क्यों खोल रही हैं दुकानें?
शहर के चौक क्षेत्र में व्यापारी नियमों को लगातार धता बता रहे हैं। लगातार पुलिस गश्त के बावजूद व्यापारी न केवल धड़ल्ले से दुकान खोल रहे हैं। बल्कि बगैर मास्क के दुकानों में भीड़ भी जमा कर रहे हैं। बताया जाता है कि स्थानीय चौकी क्षेत्र के संरक्षण में व्यापारी अपना कारोबार प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए कर रहे हैं ।कई व्यापारियों ने यहां तक कहा कि उन्हें स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त है। सवाल उठता है कि जहां शहर की दुकानें बंद है वही सबसे संवेदनशील इलाके चौक की दुकानें कैसे खोल रही हैं।