Mau News-तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन मुहम्मदाबाद गोहना का चुनाव सम्पन्न
Mau News-मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ। एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की। मुहम्मद फिरोज अहमद को अध्यक्ष व उमाशंकर यादव को मंत्री घोषित किया गया। अन्य चार पदों पर निर्विरोध प्रत्याशियों को विजेता घोषित किया गया। अधिवक्ताओं ने विजेता प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं।
Read Also-Mumbai News-मुंबई से ठाणे रेल सफर के 172 साल
अध्यक्ष पद पर हुई सीधी लड़ाई में मुहम्मद फिरोज अहमद ने गुलाबचंद को 27 के मुकाबले 30 मतों से पराजित किया। मंत्री पद पर हुए त्रिकोणीय संघर्ष में अंततः उमाशंकर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आफ़ताब आलम को 25 के मुकाबले 28 मतों से पराजित किया। तीसरे प्रत्याशी विनोद सिंह को 4 मत मिले।
उपाध्यक्ष, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष व ऑडिटर पद पर क्रमशः धम्म बिरयो, सैयद अली इमदाद ज़ैदी, अरसे आलम व आफ़ताब अहमद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। अधिवक्तागण ख़ालिद ज़माल, सुधीर लाल श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, राकेश यादव, एनाम खां, अरविंद चौहान, छोटेलाल शर्मा आदि ने माला-फूल पहनाकर नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया।