हमीरपुर : तमंचा रानी गिरफ्तार, 3 असलहे भी बरामद

सोशल मीडिया पर देशी तमंचे के साथ फोटो खिंचवा कर वायरल हुई “तमंचा रानी”को अंततः कोतवाली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसकी निशानदेही पर कारतूसों सहित 3  अवैध असलहे भी बरामद किए गए।   

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही “एक संदेश” में प्रकाशित समाचार में बताया गया था कि इस क्षेत्र में असलहे रखना स्टेटस सिंबल है। एक-एक व्यक्ति के पास 3-3 लाइसेंसी हथियार हैं और अवैध असलहों की तो वैसे भी राठ क्षेत्र में भरमार है चाहे नगर हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र।कल एक युवती की सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ वाइरल हुई फोटो ने पूरे जनपद में हड़कंप मचा दिया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इसे संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस को इसको पकड़ अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। पुलिस ने बीती देर शाम नगर के मुहाल दीवानपुरा निवासी जय देवी पुत्री मानिक धोबी को पहचान करा कर अपनी गिरफ्त में ले लिया।

पूछताछ में जय देवी ने बताया कि यह तमंचा मेरा नहीं है बल्कि मेरे मित्र निर्भय यादव पुत्र शोभाराम यादव निवासी दीवानपुरा का है। निर्भय मेरा दोस्त  और पड़ोसी भी है। मैंने शौकवश उसके घर में फोटो खिंचवाई थी और स्टेटस पर लगा दिया था। तलाश करने पर मुखबिर की सूचना के आधार पर निर्भय यादव स्यावरी रोड पर मिल गया, जिसके पास से उक्त तमंचा बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछतांछ में उसकी निशानदेही पर एक बंदूक और एक तमंचा दो कारतूस सहित और भी बरामद किए गए।       अभियुक्त के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जब कि जय देवी को हिदायत देते हुए उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button