जडेजा, शुभमन, अक्षर और इशांत की चोट हुई गंभीर, टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार टीम के ऐलान से पहले टीम के चार खिलाड़ियों की चोट गंभीर पाई गई है। चोटिल खिलाड़ियों में इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शुभमन गिल शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार ये चारों खिलाड़ी फिट नहीं हैं। रवींद्र जडेजा और इशांत न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जडेजा लिगामेंट टियर से जूझ रहे हैं। वहीं, इशांत की उंगली डिसलोकेट हो गई है। BCCI ने मुंबई टेस्ट से पहले जडेजा को लेकर कहा था, ‘कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दाहिने हाथ में चोट लगी थी। स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और इसलिए उन्हें मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।’ दूसरे टेस्ट में जडेजा की जगह जयंत यादव को मौका मिला था। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भी साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना मुश्किल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल की पैर की चोट दोबारा से उभर आई है। इससे पहले भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी गिल को चोट लगी थी। उन्हें दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी उनके बाएं हाथ पर चोट लगी थी।