अमेठी में साप्ताहिक लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

शुकुल बाजार अमेठी में साप्ताहिक लॉकडाउन का असर शनिवार व रविवार को देखने को मिला। क़स्बे से लेकर गांव तक सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। क़स्बों में इक्का दुक्का दो पहिया वाहन ही दिखे। क़स्बे में प्रवेश करने वाले रास्तों के साथ प्रमुख चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें थर्मल स्क्रीनिंग में लगी रही।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान मेडिकल की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहे। हालांकि इस बार शराब की दुकानों को छूट दी गई है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए चौराहों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके लिए शिफ्ट वार ड्यूटी लगाई गई है। इस बीच स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने की क्रम जारी है। दूसरी तरफ जिन क्षेत्रों में कोराना के मरीज मिल रहे हैं, उन गांवों में टीमें लगाकर घर-घर सर्वे कराया जा रहा है।थाना परभारी ने लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकले। यदि निकलना बहुत जरूरी है तो मास्क लगाकर ही निकले। कहीं पर भीड़भाड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Related Articles

Back to top button