प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच दिखी जबर्दस्त जुगलबंदी

नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान कोहली के बीच शानदार तालमेल भी देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कोच द्रविड़ कप्तान कोहली को बैटिंग के टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कोहली भी पूरे जोश में हाथ से इशारा करते हुए बता रहे हैं कि प्रैक्टिस के दौरान वे कितने गंभीर है। कोहली के साथ कप्तानी विवाद के बाद ऐसा लग रहा था कि कोहली का अब कोच द्रविड़ के साथ भी मनमुटाव है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान जिस तरह से दोनों के बीच जुगलबंदी देखने को मिली, उससे ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है।
दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग में भाग लिया था। ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने वहां के मौहाल के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए कुल नॉर्मल एक्टीविटी भी की। इस दौरान खिलाडिय़ों ने फुटबॉल और वॉलीबॉल में भी अपने हाथ खोले। उनके साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। खेल के दौरान द्रविड़ और टेस्ट कप्तान विराट कोहली कई बार एक दूसरे से हैंड शेक करते भी करते नजर आए। इस बीच, द्रविड़ और कोहली की टीम के बीच एक मुकाबला भी हुआ।

Related Articles

Back to top button