एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अब ब्रांज के लिए पाक से टक्कर
ढाका। जापान ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 5-3 से हराकर खिताबी जंग से बाहर कर दिया। पूरे टूर्नामेंट में किसी चैंपियन की तरह खेलनी वाली भारतीय टीम के लिए यह हार किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट भारत को अब तीसरे-चौथे पायदान के मैच में पाकिस्तान से भिडऩा होगा, जिसे पहले सेमीफाइनल में साउथ कोरिया ने हराया था। इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत, जापान को 6-0 के शर्मनाक अंतर से हरा चुका था। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उसके बाद उसी का पलड़ा भारी लग रहा था। मगर उगते सूरज के देश जापान के खिलाडिय़ों ने बता दिया कि उन्हें हल्के में लिया जाना कितना घातक हो सकता है। वहीं, पहले सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हराया।