राहत : 24 राज्यों में मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से कम,16 राज्यों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार काे नियंत्रित करने तथा चिकित्सीय प्रबंधन की सरकार की रणनीति के कारण देश के 24 राज्यों में कोरोना मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से कम है तथा 16 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना के खिलाफ टेस्ट, ट्रैक , ट्रीट की रणनीति कामयाब हो रही है। देश की औसतन मृत्युदर आज 2.21 है लेकिन देश के 24 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से भी कम है। इसी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दर वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 64.44 प्रतिशत है लेकिन देश के 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां यह राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की पॅाजिटिवटी दर में भी लगातार सुधार आ रहा है। पिछले सात दिनों के आंकड़ों के अनुसार , देश के 21 राज्यों में पोजिटिवटी दर 10 प्रतिशत से भी कम है। जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में पोजिटिवटी दर पांच प्रतिशत से भी कम है। महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, पुड्डुचेरी और ओडिशा पोजिटिवटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है।
श्री भूषण ने बताया कि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की गति में तेजी लायी गयी है। जुलाई की शुरुआत में प्रति दिन करीब 2.40 लाख नमूनों की जांच की जा रही थी जो माह के अंत तक बढ़कर 4.68 लाख से अधिक प्रतिदिन हो गयी है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रति दस लाख आबादी 140 टेस्ट करने को पर्याप्त बताया है लेकिन देश के 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रतिदिन 140 से अधिक टेस्ट हो रहे हैं।