900 फीसदी तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

भोपाल । प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले 12 दिनों में पॉजिटिविटी दर नौ गुना बढ़ी है। चार जनवरी को 100 सैंपलों की जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। यह संख्या बढ़कर नौ पहुंच गई है। 51 जिलों में 34973 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 49 जिलों में 6970 नए संक्रमि मिले हैं। 68 प्रतिशत नए केस इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर शहर से हैं। 51 जिलों में एकिटस मरीजों की संख्या 34973 के करीब है। रविवार को 2106 मरीज ठीक हुए हैं। 15 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ज्यादा है। चार जनवरी को 594 नए केस आए। उस दिन 59525 सेंपल की जांच की गई। यानी 100 में से एक संक्रमित। 16 जनवरी को 6970 नए केस आए। इस दिन 77346 सेंपल जांचे गए। यानी 100 सेंपल की जांच में नौ केस आए। प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा 1890, भोपाल में 1398, ग्वालियर में 600, जबलपुर में 593, सागर में 338, उज्जैन में 221, विदिशा में 145, रीवा में 120, रतलाम में 101, शहडोल में 79, खरगोन में 95, अनूपपुर में 86, मुरैना में 85, खंडवा में 82, धार में 78, शहडोल में 79, झाबुआ में 67, छिंदवाड़ा में 59, बड़वानी में 59, अलीराजपुर में 59, रायसेन में 56, बैतूल में 57, होशंगाबाद में 53 और सीहोर में 50 नए संक्रमित मिले हैं।

Related Articles

Back to top button