आरआरआर’ की रिलीज डेट आई सामने
मुंबई। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोविड-19 की वजह से पहले तो फिल्म के बनने में देरी हुई। इसे जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की वजह से इसे टाल दिया गया। बड़े बजट की इस फिल्म को मेकर्स सिनेमाघरो में ही रिलीज करना चाहते थे। फिल्म को जिस स्केल पर बनाया गया है उसे ओटीटी पर एंजॉय नहीं किया जा सकता। ऐसे में फिल्म के लिए सही वक्त का इंतजार किया गया।
अब मेकर्स ने आरआरआर की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म की रिलीज की तारीख बारे में बताया गया है। फिल्म अब 25 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है। ‘आरआरआर’ मूवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई है कि ‘25 मार्च 2022 को आरआरआर… फाइनल की गई है। पिछले हफ्ते ऐसी खबर थी कि निर्माता फिल्म के लिए दो तारीखों 18 मार्च या 28 अप्रैल पर विचार कर रहे हैं लेकिन इन दोनों दिन पहले से हिन्दी फिल्में बुक हैं। 18 मार्च को अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे‘ और 28 अप्रैल को अजय देवगन की ‘रनवे 34‘ आएगी। ऐसे में अगर ‘आआरआर‘ भी रिलीज होती तो बिजनेस पर असर पड़ सकता था।