गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में लगी आलिया भट्ट
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन दिनों वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अब उन्होंने मंगलवार को फिल्म का प्रमोशन करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं।इन तस्वीरों को आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटोज में सफेद रंग की साड़ी में बेहद आकर्षित दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने बालों में लाल गुलाब के फूल भी लगाए हुए हैं, जो उनकी खूबसूरत में चार चांद लगा रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मी़डिया पर शेयर कर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, आ रही है गंगू सिर्फ सिनेमाघरों में 25 फरवरी से।आलिया की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। फोटो को अब तक (खबर लिखे जाने तक) साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।बता दें, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म में एक्ट्रेस लीड माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। ये फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन के एक अध्याय पर आधारित है। ये फिल्म 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर में साउथ के स्टार जूनियार एनटीआर और राम चरण के साथ लीड सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं। आरआरआर एक पीरियड फिल्म है, जो दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। साथ ही अभिनेता अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी रणवीर सिंह के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।