लखनऊ – नौकरी लगवाने के नाम पर 38 लाख की ठगी

लखनऊ । शासन स्तर के अधिकारी और मंत्री का करीबी बताकर जालसाज ने कचहरी में कर्मचारी राजकुमार से 38 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज ने उन्हें मकान आवंटित कराने, जमीन का पट्टा कराने और भतीजी की समीक्षाधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पीड़ित की तहरीर पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।मड़ियांव के केशवनगरम रहने वाले राजकुमार यादव दीवानी कचहरी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में उनकी मुलाकात अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा के माध्यम से चिनहट के राकेश शर्मा से मुलाकात हुई। राकेश ने शासन स्तर के अधिकारी और मंत्री का करीबी बताया। इसके बाद बातों में फंसाकर दोस्ती गांठ ली। मिलना जुलना शुरू हो गया। राकेश ने विरामखंड पांच गोमतीनगर में एक मकान आवंटित कराने का झांसा देकर 28 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद मोहनलालगंज में एक जमीन का पट्टा कराने की बात कहकर 27 लाख रुपये लिए। राजकुमार ने बताया कि इतना ही नहीं भतीजी की समीक्षाधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने की बात कहकर 10 लाख रुपये और ले लिए। इस तरह करीब 65 लाख रुपये राकेश ने लिए। तीनों में से कोई काम राकेश नहीं करा सके। रुपयों की मांग की तो टाल मटोल करने लगे। विरोध और दबाव बनाने पर 27 लाख रुपये वापस किए। जबकि 38 लाख रुपये नहीं दिए। विरोध पर धमकी दी। मामले की जानकारी एडीसीपी पश्चिम को दी। फिर जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button